राज्यपाल ने राजभवन पहुँचे लोगों को दीं नव-वर्ष की शुभकामनाएँ

भोपाल : नव-वर्ष 2020 के आगमन पर राज्यपाल श्री लालजी टंडन से मिलने के लिये बुधवार को आमजन और विभिन्न समुदायों के लोग राजभवन पहुँचे। लोगों ने राज्यपाल को नव-वर्ष की शुभकामनाएँ दीं। राज्यपाल ने भी सभी को नव-वर्ष की शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। नव-वर्ष पर राज्यपाल ने अनाथालय में फल एवं मिठाईयाँ भेजकर वहाँ के बच्चों को भी नव-वर्ष की शुभकामनाएँ दीं।

राज्यपाल को ब्रह्मकुमारी आश्रम के बहनों-भाइयों ने भी नव-वर्ष की बधाई दी। हमीदिया कॉलेज के चित्रकला विभाग के शिक्षकों एवं छात्र विजय गहरवार ने राज्यपाल को गांधी जी का चित्र भेंट कर नव-वर्ष की बधाई दी। थैलेसीमिया एंड चाइल्ड वेलफेयर ग्रुप की श्रीमती रजनी भंडारी, राजभवन कुम्हारपुरा स्कूल के शिक्षक एवं विद्यार्थी, आरजीपीवी के कुलपति श्री सुनील कुमार, शिक्षक संघ के पदाधिकारी, पुलिस की 14वीं बटालियन सहित राजभवन के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों ने राज्यपाल को नव-वर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।