बॉलिवुड ऐक्टर अर्जुन कपूर ने बीते साल की यादों को दोहराने के लिए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘2019 आपने मुझे काफी कुछ सिखाया, जिंदगी तमाम उतार-चढ़ाव से भरी हुई है। इस बात को याद दिलाया…मैं दुनिया की सैर पर गया, जिंदगी को जीया, हंसा, रोया…कुछ बेहद ही बेहतरीन यादें रहीं, कुछ ऐसी भी रहीं जिससे दिल दुखा।’
अर्जुन ने लिखा, ‘आगे निजी तौर पर नए दशक में प्रवेश करने को लेकर मैं रोमांचित हूं…साल 2010 की शुरुआत में मैं दुनिया के लिए अंजान था, मेरे सामने कुछ खास मौके भी नहीं थे… इस दशक की समाप्ति पर मैं अपने 14वें फिल्म की शूटिंग कर रहा हूं। कई सारे उतार-चढ़ाव आए…मुझे एक पहचान मिली, अपनी मां और नानी को हमेशा के लिए खोया।’
उन्होंने आगे लिखा, ‘जिंदगी एक रोलर कोस्टर झूले की तरह है, जिसकी सवारी हमें करनी ही है…जो कोई भी अभी इस पोस्ट को पढ़ रहा/रही है, मैं उनसे यही कहूंगा कि कभी हार न मानें, आलोचकों पर ध्यान न दें, खुद पर विश्वास रखें और वही करें, जिससे आपको खुशी मिले।’
Source: Entertainment