पिछले साल इथियोपिया विमान दुर्घटना रहा सबसे भयानक हादसा
2019 में सबसे भयानक हादसा इथियोपिया एयरलाइन के बोइंग 737 मैक्स के साथ हुआ। यह दुर्घटना 10 मार्च को हुई और इसमें 157 लोगों की मौत हुई। कंसल्टिंग कंपनी टीओ70 ने रिपोर्ट में बताया है कि 2018 और 2019 में हुई दुर्घटनाओं के बाद से बोइंग 737 मैक्स का परिचालन कई देशों ने बंद कर दिया था।
2017 में विमान हादसों में सिर्फ 13 लोगों की मौत
इन दुर्घटनाओं ने ये सवाल पैदा कर दिए कि उड्डयन से जुड़े अधिकारियों ने पुरानी प्रणालियों से बनाई गई उड्डयन तकनीक को कैसे मंजूरी दी और अब नई प्रणाली के लिए पायलटों को कितना प्रशिक्षण देने की जरूरत है। कंपनी ने कहा कि बोइंग 737 मैक्स को उम्मीद है कि दोबारा 2020 में उसे उड़ान भरने की मंजूरी मिल जाएगी। भले ही 2019 में हवाई हादसे कम हुए हों लेकिन वह 2017 के ऐतिहासिक आंकड़ों से पीछे ही रह गई। 2017 में सिर्फ दो हादसे हुए थे जिसमें 13 लोगों की मौत हुई थी।
Source: International