ऑरलैंडो नाइट क्लब में गोलीबारी, दो की मौत

ऑरलैंडो
नए साल के दिन फ्लॉरिडा के एक क्लब में हो रहे जश्न के दौरान एक बंदूकधारी की गोलीबारी में दो व्यक्तियों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मीडिया में आईं खबरों के अनुसार गोलीबारी के चलते वहां मौजूद 250 लोगों में भगदड़ मच गई। ऑरेंज काउंटी शेरिफ कार्यालय के अधिकारी ओरलैंडो के उत्तर में स्थित एक क्लब में तड़के चार बजे हुई गोलीबारी के बाद घटनास्थल से फरार एक संदिग्ध की तलाश कर रहे हैं।

नए साल के जश्न के दौरान गोलीबारी, दो की मौत
अधिकारियों ने कहा कि घटनास्थल पर सुरक्षाकर्मी मौजूद थे लेकिन प्रतीत होता है कि जब गोलीबारी हुई तब वे बाहर थे। शेरिफ कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि आयोजन के दौरान कई बंदूकधारी गार्ड मौजूद थे। कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि गोली लगने की सूचना के बाद एक घायल शख्स को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। हमें अफसोस है कि दोनों ही घायलों को बचाया नहीं जा सका।

सुरक्षा अधिकारी ने कहा, ‘पार्किंग में गार्ड तैनात थे’
क्लब में बंदूकधारी के घुसने और सुरक्षा के सवालों पर अधिकारी ने कहा, ‘क्लब में सुरक्षा तैनात की गई है, लेकिन गार्डों की ड्यूटी बाहर थी। इस जगह की व्यवस्था ऐसी रही है कि पार्किंग स्थल के आसपास सुरक्षा तैनात की जाती है ताकि किसी तरह की अप्रिय वारदात न हो। आम तौर पर गार्ड क्लब के अंदर प्रवेश नहीं करते हैं।’

Source: International