कसडोल-(भानु प्रताप साहू) शासन की भूमि पर एक दशक से ऊपर काबिज ग्रामीणों को पूरे प्रदेश भर में आबादी पट्टा बांटा जा रहा है इसी तरह विकासखंड कसडोल की हटौद में करीब 130 ग्रामीणों को आबादी पट्टा वितरित किया। इस मौके पर सरपंच अशोक पटेल ने कहा भाजपा सरकार देश के अंतिम व्यक्ति को लाभ पहुंचाने वाली सरकार है। जो गरीबों के विकास और उत्थान के लिए संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है। सालों से काबिज भूमि से किसी को बेवजह बेदखल न कर सके, इस सोच के चलते सीएम डॉ. रमन सिंह की सरकार ने आबादी पट्टा वितरण का निर्णय लिया है। श्री पटेल ने आगे कहा भाजपा सरकार गांव, गरीब किसानों की सरकार है। इस मौके पर अशोक पटेल, गुनी राम साहू, हेमंत बघेल, विजय साहू सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।