सपा मुख्यालय पर दो पूर्व मुख्यमंत्रियों ने दी एनडी तिवारी को श्रद्धांजलि

लखनऊ । उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के निधन पर शनिवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा हुई। सभा में सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव और पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत प्रमुख नेताओं ने दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री को श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनसे जुड़ी यादों को साझा किया।

मुलायम सिंह यादव ने एनडी तिवारी से जुड़ी स्मृतियों को बयान करने के साथ उनके सियासी सफर के बारे में भी बताया। कहा कि एनडी तिवारी को राम मनोहर लोहिया जैसे राजनीतिक दिग्गजों का सानिध्य भी प्राप्त हुआ। स्व.तिवारी ने राजनीति में सिद्धांतों और मूल्यों की स्थापना की। अखिलेश यादव ने भी एनडी तिवारी को राजनीति की कद्दावर शख्सीयत बताने के साथ उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। बैठक में शोक प्रस्ताव भी पारित हुआ जिसमें कहा गया कि समाजवादी पार्टी एनडी तिवारी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करती है। सभा में ईश्वर से प्रार्थना की गई कि वह दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और शोक संतप्त परिवारीजनों को इस असीम दु:ख को सहने की शक्ति दे।