सी-विजिल के माध्यम से आम लोग कर रहे हैं आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें

रायपुर, भारत निर्वाचन आयोग के सी-विजिल एप (सिटिजन विजिल एप) पर लोगों की शिकायतों पर तेजी से कार्रवाई की जा रही है। एप के शुरू होने के बाद सी-विजिल पर मिलने वाली शिकायतों के निराकरण के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में अलग से नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू स्वयं प्रतिदिन मिलने वाली शिकायतों पर हुई कार्रवाई की निगरानी कर रहे हैं।
राज्य में विधानसभा निर्वाचन – 2018 के दौरान आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। श्री साहू ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा निर्वाचन के दौरान एंड्रायड आधारित एप शुरू कर आचार संहिता के उल्लंघन पर त्वरित कार्रवाई के लिए सीधे आयोग को शिकायत पहुँचाने की व्यवस्था की है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि इस एप के जरिए निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान होने वाली गड़बड़ी की तस्वीर और वीडियो को भेजा जा सकता है। निर्वाचन के दौरान अगर किसी भी मतदाता को यह दिखता है कि आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है तो वे इस एप पर अपनी शिकायत भेज सकते हैं। इसके लिए शिकायतकर्ता फोन पर सी-विजिल एप्लिकेशन डाउन लोड कर सीधे घटना की फोटो या वीडियो अपलोड कर सकते हैं। मतदाता को रिझाने के लिए कोई उपहार बांटने, भड़काऊ भाषण देने समेत ऐसे ही किसी अन्य मामलों की शिकायत इस एप के माध्यम से की जा सकती है।