महिला टी20 वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल और टाइमिंग

नई दिल्ली
सातवां इस साल 21 फरवरी से 8 मार्च तक ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा। इस टूर्नमेंट में 10 टीमें भाग ले रही हैं। इसका फाइनल ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

15 सदस्यीय भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर करेंगी। हरमनप्रीत महिला बिग बैश लीग में खेल चुकी हैं।

भारतीय टीम में बंगाल की ऋचा घोष और 15 वर्षीय हरियाणा की स्कूलगर्ल शेफाली वर्मा भी शामिल हैं। यह इन दोनों का पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नमेंट है।

ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नमेंट की मौजूदा चैंपियन है। वह इस टूर्नमेंट की सबसे कायमाब टीम है। उसने यह टूर्नमेंट चार बार जीता है। आईसीसी महिला वर्ल्ड टी20 का आयोजन हर चार साल में करवाता है।

इस टूर्नमेंट के लीग स्टेज का पूरा शेड्यूल ये देखे…

तारीख मैच मैदान समय (IST)
21 फरवरी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सिडनी 1:30 PM
22 फरवरी वेस्ट इंडीज बनाम थाइलैंड पर्थ 11:30 AM
22 फरवरी न्यू जीलैंड बनाम श्रीलंका पर्थ 4:30 PM
23 फरवरी इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका पर्थ 4:30 PM
24 फरवरी ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका विंडहॉक 11:30 AM
24 फरवरी भारत बनाम बांग्लादेश पर्थ 4:30 PM
26 फरवरी इंग्लैंड बनाम थाइलैंड कैनबरा 8:30 AM
26 फरवरी वेस्ट इंडीज बनाम पाकिस्तान कैनबरा 1:30 PM
27 फरवरी भारत बनाम न्यू जीलैंड मेलबर्न 8:30 AM
27 फरवरी ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश कैनबरा 1:30 PM
28 फरवरी साउथ अफ्रीका बनाम थाइलैंड कैनबरा 8:30 AM
28 फरवरी इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान कैनबरा 1:30 PM
29 फरवरी न्यू जीलैंड बनाम बांग्लादेश मेलबर्न 8:30 AM
29 फरवरी भारत बनाम श्रीलंका मेलबर्न 1:30 PM
1 मार्च साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान सिडनी 8:30 AM
1 मार्च इंग्लैंड बनाम वेस्ट इंडीज सिडनी 1:30 PM
2 मार्च श्रीलंका बनाम बांग्लादेश मेलबर्न 8:30 AM
2 मार्च ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यू जीलैंड मेलबर्न 1:30 PM
3 मार्च पाकिस्तान बनाम थाइलैंड सिडनी 8:30 AM
3 मार्च वेस्ट इंडीज बनाम साउथ अफ्रीका सिडनी 1: 30PM

Source: Sports