जब परिणीति ने आयुष्‍मान के साथ गाया 'आज जाने की जिद न करो', फैंस हुए इम्‍प्रेस

बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस इन दिनों अपनी आने वाली फिल्‍मों जैसे साइना नेहवाल की बायॉपिक और ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। वह अभी दोनों ही फिल्‍मों की शूटिंग कर रही हैं।

दोनों ही फिल्‍मों का फर्स्‍ट लुक जारी हो चुका है और तभी से इन फिल्‍मों को लेकर फैंस का एक्‍साइटमेंट बढ़ गया है और इनकी चर्चा हो रही है। इसके अलावा परिणीति ऐसी ऐक्‍ट्रेस हैं जो सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं और अब उन्‍होंने एक नया विडियो सोशल मीडिया प्‍लैटफॉर्म पर शेयर किया है।

आखिरी बार ‘जबरिया जोड़ी’ में नजर आईं परिणीति ने इस बीच अपनी इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी में एक पुराना विडियो शेयर किया है। इसमें उनके ‘मेरी प्‍यारी बिंदु’ के को-स्‍टार भी नजर आ रहे हैं।

विडियो में दोनों ऐक्‍टर्स को मशहूर गाने ‘आज जाने की जिद न करो’ गाते हुए देखा जा सकता है। इस कूल विडियो को देखने के बाद फैंस इच्‍छा जाहिर कर रहे हैं कि दोनों जल्‍द ही कोई नई फिल्‍म साइन करें।
देखें विडियो:

इससे पहले निक जोनस ने एक पोस्‍ट शेयर किया था जिसमें वह भाई केविन जोनस के साथ नजर आ रहे थे। दोनों भाइयों ने गाने पर साइन लैंग्‍वेज में टिकटॉक विडियो बनाया। परिणीति ने इस विडियो पर निक की टांग खींचते हुए लिखा, ‘गड़बड़ करने के बाद भी एक्‍सप्रेशन नहीं बदला।’

Source: Entertainment