कन्नौज बस हादसे के घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे अखिलेश यादव

कन्नौज : जब अस्पताल में भड़के अखिलेश यादव. कन्नौज बस हादसे के घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे अखिलेश यादव ने वहा मौजूद डोक्टर पर अपना गुस्सा निकला. अखिलेश जब अस्पताल में मरीजो से बात कर रहे थे तब ड्यूटी पर तैनात डोक्टर ने कुछ कहा जिसपर अखिलेश भड़क गए और उस डॉक्टर को खरी खोटी सुना डाली.

अखिलेश यादव अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों से मुआवजा राशि देने की बात कर रहे थे, इसी दौरान इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर बीच में बोल पड़े। इससे अखिलेश यादव नाराज हो गए। उन्होंने डॉक्टर से कहा की तुम सरकार का पक्ष नहीं ले सकते. तुम बिलकुल मत बोलो हम जानते है सरकार क्या होती है.

घायलों से मिलने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि बस का मालिक भाजपा से जुड़ा है इसलिए उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है। पीड़ितों को मिलने वाली मदद में भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि मुआवजे में भी जाति और धर्म देखा जा रहा है। प्रदेश सरकार से पीड़ितों को 10-10 लाख रुपये मदद की मांग की। पूर्व सीएम ने कहा कि सपा की सरकार बनने पर मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।