अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा, ‘मेरी समधन ऋतु नंदा, श्वेता की सास का अचानक 1.15 की सुबह निधन हो गया। बात नहीं कर सकता। ट्रैवल कर कर रहा हूं।’
दिल्ली के लोधी रोड स्थित श्मशान घाट पर हुआ जिसमें बच्चन और कपूर परिवार के तमाम लोग शामिल हुए। अंतिम रस्मों के दौरान अभिषेक बच्चन भांजी नव्या नवेली को सांत्वना देते नजर आए। ऋतु की ग्रैंडडॉटर नव्या अंतिम संस्कार के दौरान गमगीन नजर आईं।
देखें तस्वीरें:
बता दें, ऋतु बॉलिवुड के दिग्गज कपूर खानदान से नाता रखती थीं। ऋषि कपूर, रणधीर कपूर, राजीव कपूर और रीमा जैन उनके सगे भाई-बहन थे। वह अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की समधन थीं। अमिताभ की बेटी श्वेता बच्चन, ऋतु के बेटे निखिल नंदा की पत्नी हैं।
ऋषि की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी ने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपनी बुआ के निधन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने पोस्ट में बुआ को लेकर अपने लगाव को जाहिर करते हुए उन्हें सबसे दयालु और कोमल दिल की इंसान बताया और यह भी लिखा कि अब ऐसे लोग नहीं मिलते हैं। उन्होंने बुआ की आत्मा की शांति की भी प्रार्थना की।
नीतू कपूर ने भी इंस्टाग्राम पर ऋतु के साथ एक प्यारी तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी और लिखा, ‘मेरी सबसे प्रिय, भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।’
Source: Entertainment