किस शर्त पर 'सड़क 2' करने के लिए तैयार हुए संजय दत्‍त, ऐक्‍टर ने खुद दिया जवाब

बॉलिवुड ऐक्‍टर के फैंस उनकी आने वाली फिल्‍म ‘सड़क 2’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्‍म से भी लंबे समय बाद डायरेक्‍शन की फील्‍ड में लौट रहे हैं। संजय दत्‍त और महेश भट्ट 1986 में आई फिल्‍म ‘नाम’ के लिए एकसाथ आए थे। इसके बाद से ही दोनों के बीच का बॉन्‍ड काफी मजबूत हो गया।

हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान ‘सड़क 2’ के बारे में बात करते हुए संजय ने कहा कि वे फिल्‍म का काफी हिस्‍सा शूट कर चुके हैं। उन्‍होंने यह भी कहा कि महेश हमेशा उत्साह से भरे रहते हैं और वह आज तक बदले नहीं हैं।

संजय ने कहा कि डायरेक्‍टर ने आज के समय के हिसाब से स्‍टोरी तैयार की है। महेश ने कई घंटे इसमें लगाए हैं और जिस तरह की कोशिश उन्‍होंने यंग टीम को लीड करने में दिखाई है, वह अद्भुत है।

ऐक्‍टर ने आगे कहा कि जब वह पीछे पलटकर देखते हैं, उन्‍हें लगता है कि सड़क जैसी कहानी को आगे ले जाना जायज है। उन्‍होंने पहले पूजा भट्ट से इस बारे में बात की, उसके बाद उन्‍होंने इसे आगे ले जाने के बारे में सोचा।

संजय के मुताबिक, जब भट्ट साहब फिल्‍म को लिखने के लिए तैयार हुए तो उन्‍होंने उनसे कहा कि अगर वह फिल्‍म को डायरेक्‍ट नहीं करेंगे तो वह इस प्रॉजेक्‍ट से अलग हो जाएंगे।

बता दें, ‘सड़क 2’ में संजय के अलावा आदित्‍य रॉय कपूर और जैसे ऐक्‍टर्स अहम किरदारों में नजर आएंगे। फिल्‍म 10 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Source: Entertainment