बैडिमिंटन स्टार मोमोता को अस्पताल से मिली छुट्टी

कुआलालंपुर
शीर्ष खिलाड़ी को बुधवार को मलयेशिया के अस्पताल से छुट्टी मिली गई और वह अपने देश जापान के लिए रवाना हो गए। दो दिन पहले एक सड़क दुर्घटना में उनके ड्राइवर की मौत हो गई थी और वह घायल हो गए थे जिसके उपचार के लिए यहां अस्पताल में भर्ती थे।

उनके चेहरे पर और शरीर पर चोटें आई हैं। यह दुर्घटना तब हुई जब सोमवार को तड़के कुआलालंपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की ओर जाते हुए उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। मलयेशिया बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष नोर्जा जकारिया ने एएफपी से कहा, ‘मोमोता को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। वह आज सुबह जापान के लिए रवाना हो रहे हैं।’

मोमोता ने गहरी रंग की कैप पहनी हुई थी और चेहरा ढका हुआ था। उनके अलावा एक सहायक कोच, फिजियोथेरेपिस्ट और बैडमिंटन अधिकारियों को भी मामूली चोटें लगी हैं। इस दुर्घटना को मोमोटा की इस साल की तोक्यो की तैयारियों के लिए बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है।

जापान बैडमिंटन संघ के महासचिव किन्जी जेनिया ने कहा कि अब मोमोटा 11 मार्च से शुरू होने वाली आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप में वापसी की कोशिश करेंगे। पिछले साल मोमोटा ने रिकार्ड 11 खिताब अपनी झोली में डाले थे।

Source: Sports