एक हालिया इंटरव्यू में पंकज ने अपने स्ट्रगल के दौर के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि उस समय पर उनके पास कोई काम नहीं होता था जिसके कारण उनकी पत्नी को मुंबई के एक स्कूल में पढ़ाना पड़ता था और उसी से घर का खर्च चलता था। उन्होंने कहा कि रोजमर्रा के खर्चों के लिए वह अपनी पत्नी की सैलरी पर निर्भर थे।
हालांकि पंकज ने यह भी कहा कि उनकी स्ट्रगल स्टोरी बहुत दुखभरी भी नहीं थी। न तो उन्हें स्ट्रीट लाइट के नीचे बैठना पड़ा और न ही उन्हें रेलवे स्टेशन पर सोना पड़ा। हालांकि उन्हें एक छोटे सिंगल कमरे वाले घर में रहना पड़ता था। पंकज अपनी इन यादों को शानदार मानते हैं।
अपने नए घर के बारे में टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए पंकज ने कहा, ‘जब हम मड आईलैंड वाले अपार्टमेंट में शिफ्ट हुए थे तो मृदुला इमोशनल हो गई थीं। पहले ऐसा घर खरीदने का मेरा कोई सपना नहीं था। मेरी पत्नी और मैं बस मुंबई में अपना एक घर चाहते थे जो हमने कुछ साल पहले खरीद भी लिया था लेकिन यह वाला घर हमारे लिए बोनस की तरह है।’
Source: Entertainment