फर्स्ट लुक: 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में कुछ ऐसी दिखेंगी आलिया भट्ट

ऐक्ट्रेस एक बार फिर अपने फैन्स को की आने वाली फिल्म ” से इंप्रेस कर दी जाती हैं। एक दिन पहले ही फिल्म का पहला मोशन पोस्टर रिलीज किया गया था। अब फिल्म से आलिया का सामने आ गया है। आलिया ने फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

पहले पोस्टर में आलिया भट्ट गंगूबाई के जवानी के दिनों में दिखाई दे रही हैं। पोस्टर में ब्लू ब्लाउज और रेड स्कर्ट में आलिया साथ में पिस्टल रखे दिखाई दे रही हैं। इसके अलावा आलिया ने लाल बिंदी और हरे रंग के कंगन पहने हुए हैं।

दूसरे पोस्टर में आलिया बिल्कुल माफिया क्वीन के अवतार में दिखाई दे रही हैं। इस ब्लैक ऐंड वाइट पोस्टर में आलिया ने बड़ी बिंदी लगाई हुई है और उनका लुक माफिया की तरह खतरनाक दिख रहा है।

बता दें कि फिल्म में आलिया कमाठीपुरा की मशहूर माफिया गंगूबाई का किरदार निभा रही हैं जो 60 के दशक में कम उम्र में वेश्यावृत्ति करने के बाद मुंबई की एक प्रभावशाली महिला बन गई थीं। यह फिल्म हुसैन जैदी की किताब ‘माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई’ आधारित है। यह फिल्म 11 सितंबर 2020 को रिलीज होगी।

Source: Entertainment