नंबर 3 पर भी बल्लेबाजी करने को तैयार हैं शिखर धवन

मुंबई
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में केएल राहुल और उन्हें टीम में शामिल करने के लिए खुद चौथे नंबर पर उतरने का कप्तान का फैसला गलत साबित होने पर भारत के नियमित सलामी बल्लेबाज ने कहा कि वह किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी के लिए तैयार हैं।

आस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में भारत को दस विकेट से हराया। धवन ने मैच के बाद कहा ,‘‘अगर मुझसे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कहा जाएगा तो मैं तैयार हूं। देश के लिए कुछ भी कर सकता हूं।’ उन्होंने कहा ,‘आपको मानसिक रूप से मजबूत होना होगा और सभी खिलाड़ी मजबूत हैं । यही वजह है कि हम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं। यह सफर का हिस्सा है। कई बार क्रम बदलना पड़ता है।’

धवन ने कहा कि तीसरे की बजाय चौथे नंबर पर उतरने का फैसला कोहली का अपना था । उन्होंने कहा ,‘यह कप्तान का फैसला था। राहुल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और उसने इस मैच में भी अच्छा प्रदर्शन किया। यह कप्तान की मर्जी है कि वह किस क्रम पर खेलना चाहते हैं। उन्होंने तीसरे नंबर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है और मुझे लगता है कि वह उसी क्रम पर खेलेंगे।’

धवन ने मैच के बारे में कहा, ‘‘हमने उन 10-15 ओवरों को अच्छी तरह से खेला था। जहां हमने चार विकेट गंवाये वहीं से मैच का पासा पलट गया। इसके बाद हम मैच में पिछड़ गये और फिर हमने उसकी भरपायी करने की कोशिश की। ’’ धवन से पूछा गया कि क्या भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा पर बहुत अधिक निर्भर है, उन्होंने कहा, ‘‘देखिये यह एक बुरा दिन था। हमने वेस्टइंडीज के खिलाफ वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया था। तब सभी बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया था। ’’

Source: Sports