युवाओं की उम्मीदवारी बढ़ानी चाहिए : रिलिजन ऑफ यूथ

रायपुर । रायपुर की चुनावी फिजा में रिलिजन ऑफ यूथ के संस्थापक और शिक्षाविद डॉ. जवाहर सुरिसेट्टी और शहर के कुछ अन्य जागरूक युवाओं, गैर राजनीतिक युवा संगठनों ने आज एक पत्रकार वार्ता कर राजनीतिक दल और आम जनता को एक संदेश दिया। डॉ. जवाहर ने कहा कि हर पार्टी युवाओं को रिझाना चाहती है। भारत अगर एक युवा प्रधान देश है और हमारे देश में 65 प्रतिशत युवा है जिसकी जरूरत हर पार्टी को है। टिकट बंटवारे को देखकर यह लग रहा है कि पार्टियां युवाओं के आकांक्षाओं को दरकिनार कर धर्म, जाति, भाषा को प्राथमिकता दे रही है। इन चीजों का देश या राज्य के उत्थान से कोई लेना-देना नहीं है। संविधान के तहत कुछ विधानसभा सीटों का आरक्षण किया गया है। चुनाव में कुछ महिलाओं के लिए भी आरक्षण है, लेकिन देश में सबसे ज्यादा अनुपात में रहने वाले युवाओं का कोई नामोनिशान नहीं है। रिलिजन ऑफ यूथ सहित अन्य युवाओं का कहना है कि पुराने ढर्रे पर जातिगत समीकरण के आधार पर टिकट देना देश हित में नहीं है। शिक्षित युवाओं को आगे बढ़कर देश संचालन में भागीदारी लेनी चाहिए और पार्टियों को ज्याता से ज्यादा युवाओं को ये जिम्मेदारी देनी चाहिए। दूसरी ओर आम जनता को भी वोटिंग सक्षम दावेदारों के पक्ष में करना चाहिए ना कि अपने जाति या धर्म के लोगों को। शिक्षित युवा देश को आगे ले जा सकते हैं। शहरों में खासकर यह प्रयोग किया जाना चाहिए जिससे हम देश को आगे बढ़ा सकें।