रायपुर, छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण की 18वीं वर्षगांठ पर आज शाम यहां तीन दिवसीय राज्योत्सव के अवसर पर राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आयोजन स्थल पर बनाए गए शिल्पग्राम में प्रदेश के परम्परागत हस्तशिल्पियों की कलाकृतियों की प्रदर्शनी को देखा। उन्होंने बेलमेटल, काष्ठशिल्प, मिट्टी शिल्प और हाथकरघा वस्त्रों के विभिन्न स्टालों में शिल्पकारों से मिलकर उनके हाथों की हुनर की तारीफ की। श्रीमती पटेल ने शिल्पकारों को शुभकामनाएं दीं। उल्लेखनीय है कि राज्योत्सव 2018 का आयोजन राजधानी रायपुर से लगे हुए ग्राम तूता (अटलनगर) स्थित पंडित श्यामाप्रसाद मुखर्जी वाणिज्य एवं उद्योग परिसर में किया गया है। राज्यपाल के साथ मुख्य सचिव श्री अजय सिंह, अपर मुख्य सचिव सर्वश्री आर.पी. मंडल, अमिताभ जैन, सी.के. खेतान, सुनील कुजूर, प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन श्रीमती ऋचा शर्मा सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।