रायपुर l कबीरधाम जिला पंचायत के मुखर और प्रखर सदस्य लालचन्द साहू के चुनावी मैदान में उतरने से कवर्धा विधानसभा का समीकरण रोचक हो गया है क्योंकि आम आदमी पार्टी ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है l भाजपा से अशोक साहू कांग्रेस से अकबर भाई के अलावा निर्दलीय कीर्ति देवी के बीच आम आदमी पार्टी की झाड़ू थाम कर चुनावी मैदान में उतरे साहू कवर्धा की राजनीतिक बिसात पर एक नयी कहानी लिखेंगे उन्होनें अपना पर्चा दाखिल करने के तुरंत बाद मीडिया से चर्चा में उन्होनें पूरे आत्म विश्वास के साथ कहा कि भाजपा कांग्रेस को कबीरधाम की जनता नकारने जा रही है और प्रदेश में ईमानदार सरकार बनाने के लिए आम आदमी पार्टी का विधायक चुनने जा रही है l पार्टी प्रत्याशी के नामांकन दाख़िल करने के अवसर पर प्रदेश सह संगठन मंत्री रवि मानव , सोशल मीडिया से अरविंद राज़पूत केन्द्रीय आब्जर्वर अरविंद पटेल एवं शिव चंद्रवंशी सहित तमाम समर्थक उपस्थित