छत्तीसगढ़ महतारी ने खो दिया अपना दुलरवा बेटा – संकेत

रायपुर l छत्तीसगढ़ महतारी के दर्द को शब्दों में पिरोकर जन चेतना जागृत करने वाले प्रदेश के सशक्त हस्ताक्षर लक्ष्मण मस्तुरिया आज हमारे बीच नहीं रहे यह हम सब के लिए दुख की घड़ी है श्री मस्तुरिया के आकस्मिक निधन पर आम आदमी पार्टी कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बोलते हुए आम आदमी पार्टी के संयोजक डॉ संकेत ठाकुर ने उक्त बातें कहीं उन्होंने आगे कहा कि उनसे जुड़े जीवन अनेक प्रसंग आज याद आते हैं खास तौर पर इस बात का जिक्र करना आवश्यक लगता है कि छत्तीसगढ़ महतारी की वेदना से व्यथित एक साहित्यिक मनीषी ने किस तरह से अपने कर्म क्षेत्र को विस्तारित करते हुए राजनीति में उतर कर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी बनकर 2014 के लोकसभा चुनाव में हम सब का संबल बने श्री ठाकुर ने रूँधे स्वर में बोलते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ की बदहाली को लेकर श्री मस्तुरिया के हृदय में जो बेचैनी थी उसे महसूस कर पाना शायद हमारे लिए मुश्किल है मगर आज उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए यही कहूँगा कि आज छत्तीसगढ़ महतारी ने अपना दुलरवा बेटा खो दिया है l श्रद्धांजलि सभा में अपने संस्मरण बताते हुए उन्होनें यह भी कहा कि श्री मस्तुरिया के छतीसगढ़ की पीड़ा से सरोकार का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है जब आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ में अपने काम की शुरूआत की तो वे सहर्ष पार्टी से जुड़ने तैयार हुए और महासमुन्द से चुनावी समर में उतरने के पार्टी के आग्रह को स्वीकार किया ,आज की सभा में पार्टी के सह संगठन मंत्री रवि मानव,चुनाव सह संचालक सुरेश कठैत , केन्द्रीय पर्यवेक्षक आशुतोष कुमार , वार रुम सदस्य धनंजय सिन्हा , अरविंद राज़पूत , संजय मोर, हाजी अज़ीम खान , प्रकाश झरिया एवं मनु रंजन सहित अनेक पार्टी जन शामिल थे l