मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत से सम्बद्ध विभागों के बजट प्रस्तावों पर विस्तृत विचार-विमर्श

रायपुर, 31 जनवरी 2020 / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज यहां उनके निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत से सम्बद्ध विभागों के वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट प्रस्तावों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी तथा संस्कृति विभाग के वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट प्रस्तावों पर चर्चा की गई।

बैठक में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री अमरजीत भगत सहित अपर मुख्य सचिव वित्त श्री अमिताभ जैन, खाद्य विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, वित्त विभाग की सचिव सुश्री शहला निगार, वाणिज्य कर (आबकारी) विभाग के सचिव श्री निरंजन दास, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सचिव श्री आशीष कुमार भट्ट, राज्य योजना आयोग के सदस्य सचिव श्री के.सी. देवसेनापति सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।