बीसीसीआई ने सीएसी सदस्यों की नियुक्ति की

नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड () ने शुक्रवार 31 जनवरी को क्रिकेट अडवाइजरी कमिटी (सीएसी) के सदस्यों की नियुक्ति कर दी है। तीन सदस्यीय समिति में , रुद्र प्रताप सिंह और सुश्री शामिल हैं। इस समिति का कार्यकाल एक साल का होगा।

मदन लाल ने भारत के लिए 39 टेस्ट और 67 वनडे मैच खेले। वह 1983 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय टीम की कोचिंग भी की है। इसके साथ ही चयन समिति के सदस्य भी रहे।

वहीं रुद्र प्रताप सिंह ने 14 टेस्ट और 58 वनडे मुकाबले और 10 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले। वह 2007 में पहला वर्ल्ड टी20 जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे। वहीं नाइक ने 11 साल लंबे अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में दो टेस्ट, 46 वनडे इंटरनैशनल और 31 टी20 इंटरनैशनल में भारत का प्रतिनिधित्व किया।

Source: Sports