धड़कनें बढ़ाने वाले सुपर ओवर में फिर जीता भारत

वेलिंग्टन भारतीय टीम ने वेलिंग्टन में चौथे टी20 में न्यू जीलैंड को सुपर ओवर में हरा दिया और शुक्रवार को मिली इस जीत के साथ 5 मैचों की सीरीज में अपनी बढ़त को 4-0 कर लिया। वेस्ट पैक स्टेडियम में भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 165 रन बनाए, जिसके बाद न्यू जीलैंड टीम ने भी 20 ओवर में 7 विकेट पर 165 रन बनाए। मैच टाई हुआ जिसके बाद परिणाम के लिए सुपर ओवर का सहारा लिया गया।

न्यू जीलैंड ने सुपर ओवर में कुल 13 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत के लिए 14 रन का टारगेट मिला। भारत ने 5 गेंदों पर 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

देखें,

मुनरो और सिफर्ट के अर्धशतक
न्यू जीलैंड के लिए कोलिन मुनरो ने एक बार फिर शानदार पारी खेली। उन्होंने चौके के साथ 38 गेंदों पर अपने टी20 इंटरनैशनल करियर का 11वां अर्धशतक जड़ा। मुनरो ने 47 गेंदों की अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के लगाए। वहीं, सिफर्ट ने 32 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 18वें ओवर की चौथी गेंद पर चौका लगाया और टी20 इंटरनैशनल करियर का दूसरा अर्धशतक पूरा किया। सिफर्ट ने 39 गेंदों की अपनी पारी में 4चौके और 3 छक्के लगाए।

शार्दुल बने मैन ऑफ द मैचपारी का अंतिम ओवर करने वाले पेसर शार्दुल ठाकुर ने 2 विकेट झटके। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। ठाकुर के अंतिम ओवर में कुल 4 विकेट गिरे, जिसमें 2 बल्लेबाज टिम सिफर्ट और मिशेल सैंटनर रन आउट हुए। सुपर ओवर करने वाले जसप्रीत बुमराह और स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट लिया।

पांडे ने संभाला, जड़ी फिफ्टीमनीष पांडे ने 36 गेंद में नाबाद 50 रन बनाकर भारत को 8 विकेट पर 165 रन तक पहुंचाया। पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी भारतीय टीम ने एक समय 6 विकेट 88 रन पर गंवा दिए थे। इसके बाद पांडे ने पारी को संभालकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। ओपनर लोकेश राहुल ने 26 गेंदों में 39 रन का योगदान दिया जिसमें तीन छक्के और दो चौके शामिल थे।

सस्ते में लौटे विराट, अय्यर
न्यू जीलैंड ने इससे पहले लगातार चौथी बार टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। सैमसन ने राहुल के साथ पारी की शुरुआत की लेकिन पांच गेंद में आठ रन बनाकर आउट हो गए। विराट कोहली (11) भी सस्ते में पविलियन लौट गए जिन्हें हामिश बेनेट ने आउट किया। ईश सोढ़ी ने श्रेयस अय्यर (1) और शिवम दुबे (12) को आउट किया।

न्यू जीलैंड की चुस्त फील्डिंगन्यू जीलैंड ने इस मैच में चुस्त फील्डिंग और अनुशासित गेंदबाजी की। सोढ़ी ने 26 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं मिशेल सैंटनर ने सुंदर (0) को आउट किया। हामिश बेनेट ने 4 ओवर में 41 रन देकर 2 विकेट झटके। टिम साउदी और स्कॉट कगीलेन को भी 1-1 विकेट मिला।

पांडे और ठाकुर ने जोड़े 43 रन
पांडे ने इसके बाद शार्दुल ठाकुर (15 गेंद में 20 रन) के साथ पारी को आगे बढ़ाया। नवदीप सैनी 11 रन बनाकर नाबाद रहे। पांडे ने ठाकुर के साथ सातवें विकेट के लिए 43 रन जोड़े। इसके बाद सैनी के साथ 22 रन की साझेदारी की। पांडे ने अपना अर्धशतक 36 गेंदों में पूरा किया।

प्लेइंग-XI में हुए बड़े बदलाव
केन विलियमसन कंधे की चोट के कारण इस मैच से बाहर रहे जिनकी जगह टिम साउदी ने कप्तानी संभाली। भारतीय टीम में पिछले मैच के हीरो रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा की जगह संजू सैमसन, नवदीप सैनी और वॉशिंगटन सुंदर को उतारा गया। कीवी टीम में विलियमसन और कोलिन डि ग्रैंडहोम की जगह टॉम ब्रूस और डेरिल मिशेल को जगह दी गई।

Source: Sports