आखिरी ओवर चार विकेट, शार्दुल ने यूं पलटा मैच

वेलिंग्टन
सुपर ओवर के साथ न्यू जीलैंड छूट नहीं रहा। और न ही किस्मत उनका साथ दे रही है। बुधवार को हैमिल्टन में जीता हुआ मैच वह सुपर ओवर में हार गए और शुक्रवार वेलिंग्टन में भी उन्होंने जीता हुआ मैच गंवा दिया। आखिरी ओवर में न्यू जीलैंड को जीत के लिए सात रनों की जरूरत थी लेकिन टीम सिर्फ 6 रन ही बना पाई। के इस ओवर में कीवी टीम ने चार विकेट गंवाए और जीता हुआ मैच सुपर ओवर में चला गया। सुपर ओवर में उसने 13 रन बनाए और भारत ने इसे पार कर मैच जीत लिया।

19.1
पहली ही गेंद पर विकेट
शार्दुल ठाकुर ने पहली ही गेंद पर गिरा। रॉस टेलर ने गेंद को मिडविकेट पर खेला। गेंद डीप मिडविकेट पर हवा में गई। टेलर ने फिर मौका गंवाया। फुल लेंथ गेंद पर टेलर ने हवा में खेला और श्रेयस अय्यर ने आगे छलांग लगाकर शानदार कैच लपका।
रॉस टेलर कैच अय्यर बोल्ड अय्यर 24 (18 गेंद, 2×4, 0x6) स्ट्राइक रेट: 133

19.2
ठाकुर मिशेल- 4 रन
चार रन। उन्होंने गेंद को मिड ऑफ के ऊपर से खेला! लेंथ बॉल पर उन्होंने शानदार हवाई शॉट खेला। गेंद ने इनर फील्ड को पार किया और गेंद सीमा रेखा के पार। .

19.3 विकेट
ठाकुर मिशेल को ऑफ स्ंटप के बाहर छोटी गेंद पर शॉट खेला। न्यू जीलैंड के बल्लेबाजों ने रन चुराने का प्रयास किया। विकेटकीपर केएल राहुल ने सीधा थ्रो विकेट पर मारा और टिम सिफर्ट 57 रन बनाकर रन आउट हो गए।

19.4- 1 रन
ठाकुर सैंटनर को- शॉर्ट बॉल और सैंटनर ने उसे शॉर्ट मिडविकेट पर पुल कर दिया। आसानी से एक रन पूरा। सैंटनर बोलर्स ऐंड पर फिसल गए।

अब 2 गेंदों पर 2 रन की जरूरत है। कोहली ठाकुर से बात कर रहे हैं। मिड ऑफ को ऊपर बुलाया और लॉन्ग और फाइन लेग को पीछे भेजा गया।

19.5 विकेट
ठाकुर मिशेल को। एक और विकेट। न्यू जीलैंड एक बार फिर लड़खड़ा रहा है। नकलबॉल को मिशेल ने ऑफ साइड पर हवा में खेला। शिवम दुबे ने आसानी से मिड ऑफ पर कैच लपका। मिशेल चार रन बनाकर आउट।

19.6- विकेट
ठाकुर सैंटनर को- 1 रन और रन आउट… और बार फिर सुपर ओवर। सैंटनर ने गेंद को डीप पॉइंट पर खेला लेकिन कीवी बल्लेबाज दो रन लेने गए। लेकिन संजू सैमसन ने शानदार फील्डिंग की। सैंटनर रन आउट 2 रन पर रन आउट।

टाई मैचों में न्यू जीलैंड का रेकॉर्ड

पहली बार बोल आउट में हारा
न्यू जीलैंड की टीम का पहला टी20 इंटरनैशनल टाई मैच 2006 में हुआ था। यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला टी20 इंटरनैशनल टाई मैच था। वेस्ट इंडीज और न्यू जीलैंड का मैच 126 के स्कोर पर टाई रहा। ऑकलैंड में हुए इस मैच में कीवी टीम बोल आउट में 3-0 से जीती।

इंटरनैशनल क्रिकेट में सुपर ओवर में कीवी टीम का रेकॉर्ड

बनाम कब स्कोर सुपर ओवर स्कोर मैदान नतीजा
इंग्लैंड 2019 न्यू जीलैंड (241/8, 50 ओवर), इंग्लैंड (241 ऑल आउट) इंग्लैंड (15/1), न्यू जीलैंड (15/1) बाउंड्री के दम इंग्लैंड वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड हार
वेस्ट इंडीज 2008 न्यू जीलैंड (155/7), वेस्ट इंडीज (155/8) वेस्ट इंडीज (25/1), न्यू जीलैंड (15/2) ऑकलैंड हार
ऑस्ट्रेलिया 2008 न्यू जीलैंड (214/6), ऑस्ट्रेलिया (214/4) न्यू जीलैंड (9/0), ऑस्ट्रेलिया (6/1) क्राइस्टचर्च जीत
श्रीलंका 2012 न्यू जीलैंड (174/7), श्रीलंका (174/6) श्रीलंका (13/1), न्यू जीलैंड (7/1) पल्लेकल हार
वेस्ट इंडीज 2012 वेस्ट इंडीज 139 (19.3 ओवर), न्यू जीलैंड (139/7, 20 ओवर) वेस्ट इंडीज (19/0), न्यू जीलैंड (17/0) पल्लेकल हार
इंग्लैंड 2019 न्यू जीलैंड 146/5 (11 ओवर), इंग्लैंड 146/7 (11 ओवर) इंग्लैंड (17/0), न्यू जीलैंड (8/1) ऑकलैंड हार
भारत 2020 भारत (179/5), न्यू जीलैंड (179/6) न्यू जीलैंड (17/0), भारत (20/0) हैमिल्टन हार
भारत 2020 भारत 165/8, न्यू जीलैंड (165/7) न्यू जीलैंड (13/1), भारत (16/1) वेलिंग्टन हार

Source: Sports