दिशा पाटनी का बड़ा खुलासा, 'मलंग' फिल्म में यह सीन उन्हें सबसे अधिक पसंद

” फिल्म की खूब चर्चा है। ट्रेलर के साथ ही फैंस इस फिल्म को देखने के लिए बेकरार हैं। इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और की बॉन्डिंग जबरदस्त देखने को मिल रही है। ट्रेलर में दिशा को लोगों ने खूब पसंद किया है। गाने पहले ही हिट हैं। अब फैंस फिल्म के इंतजार में है। इस बीच दिशा पाटनी ने खुद खुलासा कर दिया है कि उन्हें इस फिल्म का कौन सा सीन सबसे अधिक पसंद है।

बता दें कि 7 फरवरी को यह फिल्म रिलीज होने जा रही है। इससे पहले फिल्म लगातार चर्चा में बनी हुई है। ऐक्टर्स भी फिल्म को चर्चा में बनाए रखने के लिए सोशल मीडिया का भी खूब सहारा ले रहे हैं। फिर चाहें वह आदित्य हों या फिर दिशा।

इस कारण यह सीन दिशा को पसंद
अब दिशा ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक सवाल के जवाब में इसका खुलासा कर ही दिया कि कि उन्हें कौन सा सीन सबसे अधिक पंसद है। इस सवाल पर तुरंत जवाब देते हुए दिशा पाटनी ने कहा, ‘हमराह’ गाने के सीन मुझे सबसे अधिक पसंद हैं। पाटनी ने कहा कि यह इसलिए भी पसंदीदा सीन है क्योंकि इसकी शूटिंग ज्यादातर पानी के अंदर हुई है। इसमें सर्फिंग और तोड़फोड़ जैसी गतिविधियां भी शामिल थीं। ऐसे में इस गाने को शूट करते हुए आदित्य के मुझे सबसे अधिक मजा आया।

गाने का टीजर शेयर किया
दिशा ने अपने इंस्टा पर इस गाने के टीजर को शेयर भी किया है। यह गाना 1 फरवरी को सामने आने वाला है। इस तरह दिशा ने इस गाने का प्रमोशन भी कर दिया। फिल्म तो पहले से ही चर्चा में है। यह विडियो अब वायरल हो गया है। लोग इसे भी खूब पसंद कर रहे हैं। मोहित सूरी निर्देशित इस फिल्म के लिए आदित्य और दिशा ने एटीवी बाइक को चलाना भी सीखा। के मुताबिक दिशा ने सिर्फ एक दिन में इसे चलाना सीख लिया।

‘मुझे फिट रहना है पसंद’
इससे पहले एक इंटरव्यू में दिशा ने कहा था, ‘मुझे नहीं लगता कि मैं एक फिटनेस आइकन हूं। न ही मेरा ऐसा कुछ बनने या कहलाने का लक्ष्य है। मुझे मजबूत और फिट रहना पसंद है।’ उन्होंने आगे कहा था, ‘मुझे डांस करना, जिमनास्टिक करना पसंद है। मैं यही हूं। मुझे सक्रिय रहना पसंद है और मुझे लगातार कुछ करना अच्छा लगता है, वरना मैं उदास महसूस करती हूं। जब आप कुछ नया सीखते हैं, तो छोटी से छोटी चीज़ भी एक उपलब्धि की तरह महसूस होती है।’

Source: Entertainment