शाहरुख खान ने प्रड्यूस की संजय मिश्रा की फिल्म, जानें क्या है इसमें खास

दिसंबर 2018 में की फिल्म ‘जीरो’ रिलीज हुई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा सकी और उसके बाद से शाहरुख ने कोई भी फिल्म साइन नहीं की है। उनके फैन्स के बीच लगातार इस बात की चर्चा चल रही है कि शाहरुख की अगली फिल्म कौन सी आएगी। पिछले दिनों में ऐसी चर्चाएं सामने आई हैं कि शाहरुख की अगली फिल्म के सिलसिले में राजकुमार हिरानी, राज निदिमोरू और कृष्णा डीके, सिद्धार्थ आनंद और ऐटली से बातचीत चल रही है। हालांकि अभी तक कुछ भी कन्फर्म सामने नहीं आया है।

ऐक्टर नहीं, प्रड्यूसर के तौर पर मिली फिल्मभले ही शाहरुख को अपनी अगली फिल्म नहीं मिली हो लेकिन एक प्रड्यूसर के तौर पर उन्हें अगली फिल्म मिल गई है। पता चला है कि उन्होंने मनीष मुंद्रा के साथ एक फिल्म बनाई है जिसका नाम ” है। फिल्म में लीड रोल में दिग्गज कलाकार हैं। उनके साथ ही फिल्म में दीपक डोबरियाल और सारिका सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का डायरेक्शन हार्दिक मेहता करेंगे जो जाह्नवी कपूर और के डबल रोल वाली फिल्म ‘रूही अफजा’ का डायरेक्शन भी कर रहे हैं।

क्या है संजय का किरदार
सूत्रों के मुताबिक, फिल्म में संजय ऐक्टर का किरदार निभाएंगे। मेकर्स को लगता है कि इस किरदार को निभाने के लिए संजय पर्फेक्ट ऐक्टर हैं। उनका किरदार एक एक्सट्रा कलाकार के रूप में करियर शुरू करता है और उसके बाद उसकी पहचान एक बेहतरीन ऐक्टर के तौर पर बनती है। संजय का खुद का बॉलिवुड करियर भी ऐसा ही रहा है।

‘कामयाब’ को फिल्म फेस्टिवल्स में भी काफी तारीफ मिल रही है। फिल्म को बुसान इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल, न्यू यॉर्क सिटी साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल, इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न और शंघाई इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल में काफी सराहा गया है। फिल्म में बॉलिवुड में कैरक्टर आर्टिस्ट के स्ट्रगल को दिखाय गया है।

Source: Entertainment