का खतरा हर दिन गहराता जा रहा है और अब तक में इस वायरस की चपेट में आने से 259 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं करीब 12,000 लोग चीन में करॉना से संक्रमित हो चुके हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) पहले ही करॉना को ग्लोबल इमर्जेंसी घोषित कर चुका है। दुनियाभर के देश चीन में रह रहे अपने नागरिकों को बचाने के लिए उन्हें एयरलिफ्ट कर रहे हैं। ने भी शुक्रवार को अपना एक विमान वुहान भेजा जो शनिवार को 324 भारतीयों को लेकर नई दिल्ली वापस लौट आया।
अमेरिका के बाद ऑस्ट्रेलिया ने विदेशी नागरिकों पर लगाया प्रतिबंध
ऑस्ट्रेलिया ने चीन से ऑस्ट्रेलिया पहुंच रहे विदेशी नागरिकों को एंट्री देने से किया इनकार। समाचार एजेंसी एएफपी न्यूज़ ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के हवाले से खबर दी है।
आरएमएल अस्पताल में दो नए संदिग्ध
दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में करॉना वायरस के दो नए संदिग्ध सामने आए हैं। इनमें एक 23 वर्षीय युवक शामिल है जो पिछले 5 सालों से चीन में रह रहा है और 24 जनवरी को वुहान से भारत वापस लौटा है। इसके अलावा दूसरे संदिग्ध की उम्र 46 वर्ष है जो 2 महीने के लिए चीन गए थे और 18 जनवरी को वापस आए हैं। अभी तक यहां कुल 8 लोग ऐडमिट हुए हैं जिनमें करॉना वायरस के लक्षण देखे गए हैं। इन सभी के सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट का इंतजार है।
चीन से वापस लौटे भारतीयों को ITBP सेंटर भेजा गया
चीन के
से शनिवार सुबह दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI) पहुंचे 324 भारतीयों को स्क्रीनिंग के बाद आईटीबीपी के सेंटर भेजा गया है।
के खतरे को देखते हुए सुबह तकरीबन साढ़े सात बजे इस विमान से 324 भारतीयों को वापस लाया गया। वुहान, यूबेई की प्रांतीय राजधानी है। जो 324 भारतीय वापस आए हैं, उनमें से 211 छात्र, 110 नौकरीपेशा और 3 नाबालिग हैं। वुहान से देश लौटने वाले भारतीयों की जांच के लिए एयरपोर्ट पर डॉक्टरों की टीम तैनात की गई। विमान में सवार सभी भारतीयों की स्क्रीनिंग हुई।
जांच के बाद 103 लोगों को आईटीबीपी (भारत तिब्बत सीमा पुलिस) के छावला स्थित कैंप भेजा गया है। वहीं एयर इंडिया की टीम को 2 दिन के लिए आइसोलेटेड मेडिकल जांच में रखा गया है। चीन से वापस आए सभी लोगों को 14 दिनों तक घर में रहने का आदेश दिया गया है।
आज रवाना होगा एयर इंडिया का दूसरा विमान
वुहान से भारतीयों को वापस लाने के लिए एयर इंडिया का एक और विमान शनिवार को 12 बजकर 50 मिनट पर रवाना होगा। इस विमान में दूसरी क्रू जाएगी लेकिन डॉक्टर्स की टीम पुरानी ही होगी। रेस्क्यू टीम को एयर इंडिया के डायरेक्टर ऑपरेशन, कैप्टन अमिताभ सिंह लीड कर रहे हैं।
अमेरिका ने लगाई चीन की यात्रा कर चुके विदेशी नागरिकों पर रोक
अमेरिका ने शुक्रवार को कहा कि वह लोक स्वास्थ्य को लेकर आपात स्थिति घोषित कर रहे हैं और इसके साथ ही उन विदेशी नागरिकों के देश में प्रवेश पर अस्थाई प्रतिबंध लगा दिए गए हैं जिन्होंने पिछले दो सप्ताह में चीन की यात्रा की है। स्वास्थ्य एवं मानव सेवा विभाग के सचिव एलेक्स अजार ने कहा कि अमेरिकी नागरिकों और स्थायी निवासियों के परिवारों के निकट सदस्यों के अलावा उन सभी विदेशी नागरिकों को अमेरिका में प्रवेश नहीं दिया जाएगा जो दो सप्ताह पहले चीन की यात्रा करके आ रहे हैं। यह आदेश दो फरवरी शाम पांच बजे से लागू हो जाएगा। इसके अलावा जो अमेरिकी नागरिक यूबेई से लौट रहे हैं उन्हें 14 दिन तक अनिवार्य रूप से अलग-थलग रखने के लिए बने केंद्र में रहना होगा।
भारत में करॉना का पहला मामला
भारत समेत कई अन्य देशों में करॉना वायरस से पीड़ित लोगों के 124 मामलों की पुष्टि हुई है। केरल में पहला मामला सामने आया है। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक 1,36,987 ऐसे लोगों का पता लगाया गया है जो करॉना वायरस से पीड़ित लोगों के संपर्क में आए थे। इनमें से 6,509 को चिकित्सीय निगरानी के बाद शुक्रवार को छुट्टी दे दी गई।
Source: National