वेलिंग्टन T20 में धोनी के फैंस, लिखा- वी मिस यू

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान भले ही क्रिकेट से दूर हैं लेकिन फैंस के दिलों में उनकी चाहत कम नहीं हुई है। ऐसा ही एक नजारा न्यू जीलैंड के खिलाफ सीरीज के चौथे टी20 में देखने को मिला जब धोनी के फैंस ने एक पोस्टर पर लिखा- वी मिस यू धोनी।

भारत ने वेलिंग्टन में न्यू जीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के चौथे टी20 इंटरनैशनल मैच में सुपर ओवर में जीत दर्ज की और बढ़त को 4-0 पहुंचा दिया। इसी मैच में धोनी के फैंस ने पोस्टर दिखाया। धोनी भले ही मैदान पर नहीं थे, लेकिन उनके फैंस ने उन्हें याद किया।

देखें,

मौजूदा सीरीज के शुरुआती चारों मैचों में धोनी के उत्तराधिकारी माने जा रहे युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत के बजाय ने विकेटकीपिंग की है। लोकेश राहुल अपने नए रोल में दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं और कैप्टन विराट कोहली ने भी पहले कहा था कि इससे एक अतिरिक्त बल्लेबाज की टीम में जगह बनी है। हालांकि राहुल आईपीएल में विकेटकीपिंग संभालते हैं।

धोनी ने जुलाई-2019 के बाद से कोई क्रिकेट मैच नहीं खेला है। हाल में उन्हें बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से भी बाहर कर दिया गया था। धोनी इन दिनों क्रिकेट मैदान से दूर अपनी फैमिली के संग समय बिता रहे हैं। वह हाल में दिल्ली में थे जिसके बाद मध्यप्रदेश के कान्हा पार्क घूमने गए थे।

भारत को अपनी कप्तानी में 2007 टी20 और 2011 वनडे वर्ल्ड कप दिला चुके धोनी ने करियर में 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 इंटरनैशनल मैच अब तक खेले हैं। वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और इस फॉर्मेट में उन्होंने कुल 4876 रन बनाए। वहीं वनडे में उनके नाम 10773 और टी20 इंटरनैशनल में 1617 रन दर्ज हैं।

Source: Sports