पूजा बेदी की बेटी अलाया फर्नीचरवाला ‘जवानी जानेमन’ से डब्यू करने के साथ ग्लैमर की दुनिया में छा चुकी हैं। फिल्म में सैफ अली खान और तब्बू लीड रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म रिलीज हो चुकी है।
पसंद आ रही है अलाया की परफॉर्मेंस
फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिक्स रिव्यूज मिले हैं लेकिन अलाया के परफॉर्मेंस की तारीफ हर कोई कर रहा है। अपनी डेब्यू फिल्म से ही अलाया ने फिल्मी दुनिया और फैंस सबको प्रभावित कर दिया है।
बैंकॉक में होगी शूटिंग
ऐसा होने के साथ कई डायरेक्टर्स की नजरें अलाया पर लगी हुई हैं। फिल्मफेयर की रिपोर्ट की मानें तो सूत्रों ने बताया है कि अलाया ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर’ की फ्रैंचाइजी में नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग गर्मियों में बैंकॉक में होगी।
बता दें कि अलाया की फिल्म ‘जवानी जानेमन’ पिता-बेटी के रिश्ते पर आधारित है। फिल्म को नितिन कक्कड़ ने डायरेक्ट किया है।
Source: Entertainment