भोपाल, एक फरवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शनिवार को पेश आम बजट को ‘‘निराशाजनक’’ और ‘‘आंकड़ों का मायाजाल’’ बताते हुए कहा कि इसमें आर्थिक मंदी और मंहगाई से निपटने के लिए किसी भी कार्य योजना का अभाव है। वहीं दूसरी ओर भाजपा ने केन्द्रीय बजट का स्वागत करते हुए इसे सर्व-समावेशी और दूरदर्शी बजट करार दिया है। कमलनाथ ने ट्वीट किया है, ‘‘आज देश की वित्त मंत्री द्वारा पेश आम बजट का भाषण लंबा ज़रूर है लेकिन पूरी तरह से आँकड़ों का मायाजाल और देश के लिये निराशाजनक व हवाई सपने दिखाने वाला है। इसमें गाँव-ग़रीब-किसान-युवा-रोज़गार-महिला सुरक्षा को लेकर कुछ भी नहीं है।’’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘बेरोज़गारी दूर करने और युवाओं को रोज़गार देने का इस बजट में कोई ज़िक्र नहीं है। हमेशा की तरह इसमें भी किसानों की आय दोगुनी करने के खोखले सपने दिखाये गये हैं।’’ उन्होंने कहा कि इसमें कई पुरानी योजनाओं को सजाकर दोबारा शामिल किया गया है। देश के विकास, प्रगति के रोडमैप का एवं गिरती अर्थव्यवस्था व महंगाई को रोकने की कार्ययोजना का पूरी तरह से अभाव इस बजट में नज़र आ रहा है। देश का बड़ा हिस्सा ग्रामीण क्षेत्र में बसता है, उसकी पूरी तरह से उपेक्षा इस बजट में की गयी है। कमलनाथ ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले बजटों में जितने झूठे सपने देश को दिखाये हैं, यदि वो सब पूरे हुए होते तो देश की अर्थव्यवस्था की यह दुर्गति कभी नहीं देखने को मिलती। उन्होंने कहा कि प्रदेश की केंद्रीय करों में मिलने वाले हिस्सेदारी में 11,556 करोड़ की कटौती पुनरीक्षित अनुमान में की गई है, पिछली 2,677 करोड़ की कटौती मिलाकर यह 14,233 करोड़ कुल हो गयी है। वहीं भाजपा ने बजट प्रस्तावों का स्वागत किया है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘‘ मैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को एक सर्व-समावेशी और दूरदर्शी बजट पेश करने के लिए बधाई देता हूं, जो 2025 तक पांच ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनने के हमारे लक्ष्य को प्राप्त करने वाला रोडमैप तैयार करता है।’’ चौहान ने कहा कि बजट में घोषित प्रस्तावों से उपभोग, निवेश और आधारभूत ढांचों के निर्माण को बढ़ावा मिलेगा। इससे सभी क्षेत्रों में देश के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा मिलेगा, जिससे ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस और सभी नागरिकों के ईज़ ऑफ लिविंग में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री द्वारा व्यक्तिगत आय करों में कमी एक स्वागत योग्य कदम है। यह ईमानदार करदाताओं को राहत देगा, कर व्यवस्था को सरल करेगा और उपभोग और बचत को बढ़ावा देने के बदले में व्यक्तियों के हाथों में अधिक पैसा छोड़ देगा। चौहान ने कहा कि बैंक जमाकर्ताओं के लिए बीमा कवर को मौजूदा एक लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख करना, एक क्रांतिकारी कदम है जो छोटे जमाकर्ताओं के हितों की रक्षा और बचत के लिए प्रोत्साहित करेगा। भाजपा के वरिष्ठ नेता चौहान ने कहा कि उपभोक्ताओं के लिए स्मार्ट मीटर का प्रावधान एक ऐतिहासिक कदम है जो बिजली क्षेत्र में सुधार के लिए नया रास्ता बनाएगा। यह न केवल उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्तिकर्ता और दर चुनने का विकल्प देगा, बल्कि ट्रांसमिशन लॉस को भी कम करेगा।
Source: Madhyapradesh