संत जोसेफ स्कूल मे वार्षिकोत्सव का अयोजन 3 फरवरी को


उमरिया (तपस गुप्ता)- बिरसिंहपुर पाली स्थित संत जोसेफ स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन 3 फरवरी 2020 को शहडोल कमिश्नर शहडोल आर बी प्रजापति की अध्यक्षता में सायं 4.30 बजे से आयोजित किया गया है। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेखा सिंह, व्ही के कैथवार चीफ इंजीनियर एमपीईबी, अरविंद कुमार सब एरिया मैनेजर पाली गु्रप माइंस, उमेश धुर्वे जिला शिक्षा अधिकारी, मनीष गुप्ता प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय, टामी थामस ए प्राचार्य संत जोसेफ बिजुरी, सीबी जोसेफ संत जोसेफ प्राचार्य विंन्ध्या उपस्थित रहेगे। संत जोसेफ प्राचार्य बिरसिंहपुर पाली ने अभिभावको एवं नगरवासियों से अपेक्षा की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाए।