कितनी प्यारी तस्वीर है श्रद्धा और शक्ति कपूर की, आप भी देखिए

क्राइम मास्टर गोगो नाम है मेरा…आंखे निकालकर गोटियां खेलता हूं, ना तो ‘अंदाज अपना अपना’ फिल्म का यह मशहूर डॉयलॉग भूल सकता है और ना ही इसे बोलने वाले कभी भूल सकते हैं। अपनी ऐक्टिंग से लाखों लोगों को अपना मुरीद बना चुके शक्ति कपूर एक पिता के रूप में भी बेहद ही खास हैं। उनकी बेटी अक्सर इंटरव्यू में ये बातें कहती हैं। अब उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने पिता शक्ति कपूर के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों ही बेहद आकर्षक लग रहे हैं।

फिल्मी पर्दे पर यूं तो शक्ति कपूर ने ज्यादातर फिल्मों में निगेटिव भूमिकाएं निभाईं लेकिन असल जीवन में वह उतने ही पॉजिटिव हैं। बताते हैं कि कहते हैं कि बचपन में श्रद्धा कपूर को अपने पिता का प्रफेशन समझ नहीं आता था। उनके पिता घर पर मेकअप लगाकर और अजीबोगरीब कपड़े पहनकर आते थे तो श्रद्धा उनसे पूछती थीं कि उन्होंने ऐसे कपड़े क्यों पहने हैं?

बचपन में श्रद्धा पिता को देख कनफ्यूज हो जाती थीं
श्रद्धा उन्हें स्क्रीन पर अलग और घर पर अलग देखकर कनफ्यूज हो जाती थीं और उन्हें लगता था कि उनके डैड के पास कुछ जादुई शक्तियां हैं। फिर एक दिन शक्ति कपूर ने उन्हें अपने काम के बारे में समझाया। श्रद्धा कपूर के डैड शक्ति कपूर फिल्मों में विलन के रोल में नजर आए हैं। इस बारे में उन्होंने बताया था कि उनकी सहेलियां उनके डैड से मिलने से डरती थीं और श्रद्धा को यह बात बहुत फनी लगती थी।

बर्थडे पर भी शेयर की तस्वीर
हालांकि यह पहली बार नहीं है जब श्रद्धा ने अपने पिता की तस्वीर शेयर की है। इससे पहले भी उन्होंने उनकी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह अपने क्रिकेट दोस्तों के साथ थे। वहीं शक्ति कपूर के बर्थडे पर एक कोलाज शेयर करते हुए श्रद्धा ने लिखा था, ‘जन्मदिन मुबारक हो बापू! आप मेरे सबकुछ हो। आई लव यू पापा।’

शक्ति ने 700 से अधिक फिल्में कीं
बता दें कि शक्ति कपूर को बॉलिवुड में कॉमिक और निगेटिव रोल के लिए जाना जाता है। उन्होंने अपने 45 साल के लंबे करियर में 700 से अधिक फिल्मों में ऐक्टिंग की है। शक्ति कपूर को ‘लोफर’, ‘अंदाज अपना अपना’, ‘जुड़वा’, ‘राजा बाबू’, ‘तोहफा’ जैसी कई फिल्में को लिए जाना जाता है।

Source: Entertainment