दरअसल, अपनी आने वाली फिल्म ” के प्रमोशन में कार्तिक आर्यन जुटे हैं। उनके साथ लीड ऐक्ट्रेस भी एक टीवी शो में फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचीं थीं। इस दौरान कार्तिक को देखकर लड़कियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया।
नीचे गिरने से चोट लग गई
सूत्रों के मुताबिक हर लड़की उनसे मिलने को बेताब दिखी। इस बीच अचानक सेट के बीच में भीड़ लग गई। इस बीच एक लड़की इतनी उत्साहित हुई कि वह कार्तिक से मिलने के लिए भीड़ के बीच ही कूद पड़ी। पर, वह सीधे नीचे गिर गई और उसे चोट लग गई।
कार्तिक तुरंत दौड़े और उठाया
फैन को गिरा देखकर कार्तिक तुरंत दौड़े। उन्होंने उसे उठाया और खुद गले लगा लिया। यह सीन देखकर अन्य दर्शक भी भावुक हो उठे। कार्तिक का यह प्यार अक्सर अपने फैंस के प्रति दिख जाता है। कई बार एयरपोर्ट पर वह फैंस को सेल्फी लेने से मना नहीं कर पाते।
डबल रोल में हैं कार्तिक
वर्क फ्रंट पर बात करें तो उनकी फिल्म ‘लव आज कल’ आने वाली है। इस फिल्म में कार्तिक के साथ सारा अली खान लीड रोल में हैं। फिल्म को इम्तियाज अली डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में कार्तिक डबल रोल निभा रहे हैं। सारा और कार्तिक पहली बार बड़े पर्दे पर साथ आ रहे हैं इसलिए भी फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि 14 फरवरी को यह फिल्म रिलीज हो रही है।
Source: Entertainment