पाक: मंदिर में तोड़फोड़ के मामले में 4 लोग रिहा

इस्लामाबाद
में में आग लगाने और तोड़फोड़ के मामले में गिरफ्तार होने वाले चार नाबालिग लड़कों को रिहा कर दिया गया है। पाक के सिंध प्रांत में एक हिंदू मंदिर में आग लगाने के मामले में की गई शिकायत को वापस ले लिया गया।

डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, चारों नाबालिग लड़कों के खिलाफ शिकायत करने वाले प्रेम कुमार ने अपनी शिकायत वापस ले ली। उन्होंने कहा, ‘गुडविल जेस्चर के तहत स्थानीय हिंदू पंचायत के नेताओं के कहने पर ऐसा किया।’

शुरुआती जानकारी के अनुसार, प्रेम कुमार ने यह कहते हुए फर्स्ट इन्फर्मेशन रिपोर्ट (FIR) दर्ज कराई थी कि 26 जनवरी को चार लोगों ने मंदिर को नुकसान पहुंचाया था और मूर्तियों में भी तोड़फोड़ की। इसके बाद 12-15 वर्ष के बीच के इन चारों नाबालिग लड़कों ने यह स्वीकार कर लिया था कि उन्होंने मंदिर के मनीबॉक्स से पैसे चुराए थे।

सोशल मीडिया पर इस खबर के आने बाद सभी लोगों ने इसकी निंदा की थी। इन लड़कों को शनिवार को मीठी की जिला और सत्र अदालत में पेश किया गया। प्रेम कुमार द्वारा एफआईआर वापस लेने की ऐप्लिकेशन देने के बाद कोर्ट ने उन्हें रिहा करने का आदेश दिया।

Source: International