में फैले अब तक दुनिया के 20 देशों में फैल चुका है। इससे 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे इंटरनैशनल इमर्जेंसी घोषित कर दिया है। इस बीच, के राष्ट्रपति ने एक ऐसा तर्क दिया है जिसे सुन आप चौंक जाएंगे। दरअसल, उन्होंने एक ट्वीट में कहा है कि अगर कहीं कोई जानलेवा बीमारी फैली है तो वहां से भागना नहीं चाहिए बल्कि वहां फंसे लोगों की मदद करनी चाहिए।
पेशे से डॉक्टर पाकिस्तान राष्ट्रपति के ट्वीट का सोशल मीडिया पर मजाक भी बन रहा है। खास बात ये है कि चीन के वुहान में फंसे पाकिस्तानी नागरिक अभी भी वहां फंसे हैं और वहां से निकाले जाने की गुहार कर रहे हैं। लेकिन पाकिस्तान की सरकार ने अभी तक इस बारे में कोई सुध नहीं ली है।
पाक राष्ट्रपति अल्वी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि किसी महामारी के फैलने के संबंध में प्रोफेट मोहम्मद के दिशा-निर्देश आज भी बढ़िया मार्गदर्शक हैं, ‘ अगर आप किसी जगह पर प्लेग फैलने के बारे में सुनते हैं, तो वहां जाएं नहीं, लेकिन अगर प्लेग किसी ऐसी जगह फैलता है जहां आप पहले से मौजूद हैं तो उस जगह से कहीं ना जाएं (बुखारी और मुस्लिम)’ वहां फंसे हुए लोगों की हमें मदद करने दें।
इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘चीन में फंसे पाकिस्तानी छात्रों की हरसंभव मदद की गई है और उन्हें सभी अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य जरूरतें देने के साथ पाकिस्तान वापस लाया गया ताकि उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके।’
बता दें कि चीन में फैला करॉना वायरस तेजी से अपने पांव पसार रहा है और अब तक इससे 304 लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार को भारत ने अपना एक विमान भेजकर वुहान से 324 भारतीयों को वापस बुलाया। इसके अलावा एक दूसरा विमान रविवार को चीन से भारतीयों को लेकर पहुंचा।
Source: International