रायपुर/ प्रथम चरण के चुनाव वाले सभी 18 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस एकतरफा विजय हासिल करने जा रही है। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि संपन्न हुये चुनाव में मतदान केन्द्रों के बाहर कांग्रेस के पंडालों में सुबह 7 बजे से उमड़ा मतदाताओं को हुजूम इस बात का पुख्ता प्रमाण है कि लोग भारतीय जनता पार्टी के पंद्रह वर्षो के कुशासन से मुक्ति पाने के लिये अपने घरों से मतदान केन्द्रों तक पहुंचे थे। पिछले तीन चुनावों से भाजपा की वायदा खिलाफी और भ्रष्टाचार, और अहंकार से मतदाताओं में सरकार और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के लिये जबर्दस्त आक्रोश दिखाई दिया। लोग कांग्रेस पार्टी में अपना बेहतर भविष्य देख रहे है। कांग्रेस के जनघोषणा पत्र में किये गये वायदों ने भी जनता में एक नई उम्मीद जगाई है। युवाओं को रोजगार के वायदे और 10 लाख बेरोजगार युवाओं को 2500 रू. मासिक अनुदान के साथ किसानों को धान का समर्थन मूल्य 2500, मक्के का समर्थन मूल्य 1700 रू. तथा चने का 4500 रू. समर्थन मूल्य, गन्ने की खरीद 355 रू. प्रति क्विंटल, बुजुर्ग किसानों को 1000 तथा 1500 रू. मासिक पेंशन, महिलाओं को बेहतर भविष्य सुरक्षा, बिना भेदभाव के हर परिवार को प्रतिमाह 35 किलो चावल 1 रू. की दर पर देने के, सरकार बनने पर 10 दिन के अंदर किसानों का कर्जा माफ करने तथा बिजली बिल की कीमत आधा करने एवं कांग्रेस के वायदों पर जनता ने पूरा भरोसा जताया है, दूसरी तरफ भाजपा के संकल्प पत्र को लोग वायदा खिलाफी का एक नया दस्तावेज मान रहे है, यही कारण है कि जनता ने पहले चरण में भाजपा के खिलाफ मतदान किया है और दूसरे चरण की 72 सीटों की जनता भी भाजपा के कुशासन के खिलाफ कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने जा रही है।