रायपुर, छत्तीसगढ़ विधानसभा आम निर्वाचन-2018 के प्रथम चरण के मतदान के बाद द्वितीय चरण में 72 विधानसभाओं में 20 नवम्बर को होने वाले मतदान के सम्बन्ध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये समीक्षा की। उन्होंने द्वितीय चरण के मतदान के लिए संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के जिला निर्वाचन अधिकारियों से निर्वाचन सम्बन्धी जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने मतदान दलों की समय पर रवानगी सुनिश्चित करने सहित ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट के तकनीकी पहलुओं की बारीकियों से मतदान दलों को पुनः अवगत कराने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ.एस. भारतीदासन, संयुक्त सीईओ श्रीमती पद्मिनी भोई साहू एवं डॉ. के.के.आर. सिंह, मास्टर ट्रेनर पुलक भट्टाचार्य, श्री रूपेश वर्मा समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।