रायपुर, मुख्य सचिव अजय सिंह ने आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत आयुष्मान भारत योजना के संबंध में समीक्षा बैठक ली। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के सुव्यवस्थित क्रियान्वयन के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मुख्य सचिव श्री सिंह ने आयुष्मान भारत योजना की पात्रता अनुसार कोई भी व्यक्ति इलाज सुविधा से वंचित न हो, इसका विशेष ध्यान रखने के लिए भी निर्देशित किया। उन्होंने शासकीय अस्पतालों सहित चिन्हित निजी अस्पतालों में भी आयुष्मान भारत योजना के बेहतर से बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में आयुष्मान भारत योजना के क्रियान्वयन के लिए बजट आबंटन आदि विषयों पर चर्चा हुई। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की सचिव श्रीमती निहारिका बारिक, आयुक्त श्री आर. प्रसन्ना और वित्त सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह उपस्थित थे।