माल्या की RCB को सलाह, ट्रोफी जीतने का काम विराट पर छोड़ दो…

लंदन
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने शुक्रवार को अपने नए लोगो का अनावरण किया। और टीम के पूर्व मालिक को लगता है कि अब वक्त आ गया है कि RCB को खिताब जीतना चाहिए। टीम अब 13वें सीजन के लिए तैयारी कर रही है।

नए लोगो पर माल्या ने टि्वटर पर ही टिप्पणी की और लिखा, ‘शेर की तरह दहाड़ो लेकिन आईपीएल ट्रोफी बैंगलोर लेकर आओ।’

इसके बाद माल्या ने को टीम में और स्वतंत्रता देने की बात की। माल्या ने कहा कि कप्तान कोहली को अपने हिसाब से काम करने की आजादी देने की बात की ताकि ट्रोफी को घर लाया जा सके।

माल्या ने ट्वीट किया, ‘विराट RCB की टीम में सीधा अंडर-19 की टीम से आए थे। विराट ने भारतीय टीम की कामयाबी से कप्तानी की है और वह खुद भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। अब ट्रोफी की बात उन पर छोड़ देनी चाहिए और उन्हे आजादी दी जानी चाहिए। आरसीबी के सभी फैंस को काफी समय से लंबित खिताब का इंतजार है।’

बेंगुलरु की यह फ्रैंचाइजी 2008 में शुरू हुई इस लीग को एक बार भी नहीं जीत पाई है।

Source: Sports