65th Amazon Filmfare Award 2020: कार्तिक आर्यन का ऐसा रिहर्सल विडियो, कई बार देखने का करेगा मन

कार्तिक आर्यन इस समय ऐसे ऐक्टर हैं, जो लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। बीते शुक्रवार यानी वैलंटाइन्स डे के दिन कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘लव आज कल’ रिलीज हुई। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की और 12 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं, फिल्म में सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की पर्दे पर केमिस्ट्री को क्रिटिक्स और दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया आई है। बता दें कि फिल्म के रिलीज होने के तुरंत बाद कार्तिक आर्यन ऐमजॉन फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2020 में शामिल होने के लिए असम रवाना हो गए।

इंस्टाग्राम पर शेयर किया विडियो
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में कार्तिक आर्यन सलमान खान, शाहरुख खान और ऋतिक रोशन के गानों पर डांस करेंगे। सेरेमनी में उनकी बाइक पर ग्रैंड एंट्री आपको देखने मिलेगी। फिल्मफेयर में कार्तिक आर्यन ने अपने रिहर्सल का एक विडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस विडियो में वह अपनी फिल्म ‘लव आज कल’ के गाने पर डांस कर रहे हैं। उनके डांस को देखकर आप ऐक्टर की तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे।

देखने को मिलेगी इन सिलेब्स की परफॉर्मेंस
रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐमजॉन फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2020 में माधुरी दीक्षित, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, आयुष्मान खुराना, कार्तिक आर्यन और वरुण धवन परफॉर्म करेंगे। वहीं, सेरेमनी को विकी कौशल होस्ट करेंगे।

यह भी पढ़ेंः

16 फरवरी को होगा आएगा फिल्मफेयर अवॉर्ड्स सेरेमनी
बताते चलें कि 60 साल में यह पहला मौका है जब यह अवॉर्ड सेरेमनी मुंबई से बाहर आयोजित की जा रही है। इससे पहले हर बार यह अवॉर्ड शो मुंबई में आयोजित होता रहा है। यह हाई सिक्यॉरिटी के बीच सेरेमनी गुवाहाटी के इंदिरा गांधी ऐथलेटिक्स स्टेडियम में होगी। बता दें कि 16 फरवरी यानी रविवार को कलर्स टीवी पर रात 9 बजे किया जाएगा।

Source: Entertainment