IPL: MI vs CSK मैच से होगा 13वां सीजन शुरू

नई दिल्ली
इंडियन प्रीमियर लीग ने 13वें सीजन के शेड्यूल में बड़ा बदलाव किया है। शनिवार को सिर्फ एक मुकाबला होगा। इससे 2020 का सीजन एक सप्ताह अधिक चलेगा। फ्रैंचाइजी और ब्रॉडकास्टर को दिए गए शेड्यूल की एक कॉपी हमारे सहयोगी क्रिकबज के पास भी है। सिर्फ छह दिन दो मैच होंगे। ये सभी मैच रविवार को ही होंगे। टूर्नमेंट का पहला मैच पूर्व चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नै सुपर किंग्स के बीच 29 मार्च को होगा।

लीग स्टेज के मैच 17 मई को समाप्त होंगे। यह लीग इससे करीब 50 दिन तक चलेगा जो पिछले साल 44 दिन का था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच सीजन का आखिरी मुकाबला होगा। नॉकआउट का शेड्यूल अभी जारी नहीं किया गया है।

राजस्थान रॉयल्स जिसने गुवाहाटी को अपने संभावित दूसरे घरेलू मैदान के लिए चुना है, बाकी सातों फ्रैंचाइजी ने अपने पारंपरिक घरेलू मैदानों को ही इस बार चुना है।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे इंटरनैशनल मैचों के समाप्त होने के 11 दिन बाद शुरू होगा। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का आखिरी वनडे 18 मार्च को खेला जाएगा।

राजस्थान रॉयल्स, जो पिछले सीजन में आखिरी स्थान पर रहा था, का पहला मैच 2 अप्रैल को चेन्नै में होगा। टीम ने गुवाहाटी को अपना दूसरा घरेलू मैदान के रूप में शॉर्टलिस्ट किया है। वह अपना दूसरा और तीसरा मैच उस मैदान पर करवाना चाहता है। ये मुकाबले 5 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ और 9 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होना है। हालांकि राजस्थान क्रिकेट असोसिएशन, ने टीम फ्रैंचाइजी के होम बेस को जयपुर से हटाने पर आपत्ति जताई है। असोसिएशन ने इसके खिलाफ अदालत में अपील दायर की है।

हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपना शेड्यूल ट्वीट कर दिया है लेकिन राजस्थान रॉयल्स ने कहा है कि वह बीसीसीआई के आधिकारिक ऐलान का इंतजार करेगी।

Source: Sports