IPL 2020: सनराइजर्स हैदराबाद का शेड्यूल जारी, ट्वीट कर दी जानकारी

हैदराबाद
इंडियन प्रीमियर लीग की टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के 13वें सीजन का पूरा शेड्यूल साझा किया है। शनिवार को टीम ने बताया है कि उसका पहला मैच 1 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ राजीव गांधी इंटरनैशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

सनराइजर्स की टीम 14 मैच खेलेगी। उनका आखिरी ग्रुप मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 15 मई को ईडन गार्डन पर होगा। टीम के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यह पोस्ट किया गया है। हालांकि आईपीएल की ओर से आधिकारिक शेड्यूल अभी जारी नहीं किया गया है।

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम
केन विलियमसन, डेविड वॉर्नर, मनीष पांडे, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल, बिली स्टानलेक, टी नटराजन, अभिषेक शर्मा, शाहबाज नदीम, मिशेल मार्श, फैबियन एलन, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संजय यादव, जॉनी बेयरस्टो, ऋद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, भंवका संदीप, बासिल थंपी

Source: Sports