मुख्यमंत्री ने नया रायपुर में किया वाणिज्यिक कर विभाग के जी.एस.टी. मुख्यालय भवन का लोकार्पण

रायपुर,मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज नया रायपुर में छत्तीसगढ़ वाणिज्यिक कर विभाग के जी.एस.टी. मुख्यालय भवन का लोकार्पण किया। नया रायपुर के सेक्टर-19, नार्थ ब्लॉक, केपिटल काम्पलेक्स में इस चार मंजिला सर्वसुविधा युक्त भवन का निर्माण लगभग 20 करोड़ रूपए की लागत से 85 हजार वर्ग फीट क्षेत्र में किया गया है। भवन के भू-तल में वाणिज्यिक कर अधिकरण विभाग, प्रथम तल में आबकारी विभाग, द्वितीय तल में पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग, तृतीय और चतुर्थ तल में वाणिज्यिक कर विभाग के कार्यालय हैं। मुख्यमंत्री ने विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को इस नये भवन के लोकार्पण के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस सर्वसुविधा युक्त भवन में अधिकारियों कर्मचारियों को काम करने में काफी आसानी होगी।
वाणिज्यिक कर, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री  अमर अग्रवाल, लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत, मुख्य सचिव  अजय सिंह, वित्त विभाग के प्रमुख सचिव  अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव तथा नया रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष  अमन कुमार सिंह, आवास एवं पर्यावरण विभाग के सचिव  संजय शुक्ला, आबकारी एवं पंजीयन विभाग के सचिव  डी.डी. सिंह, नया रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  रजत कुमार, महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक मुद्रांक  कार्तिकेय गोयल, वाणिज्यिक कर विभाग की विशेष सचिव एवं आयुक्त  संगीता पी. और छत्तीसगढ़ वाणिज्यिक कर अभिकरण की अध्यक्ष  अनिता झा सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष  जितेन्द्र बरलोटा सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।