अहमदाबाद : संघ प्रमुख मोहन भगवत ने कहा शिक्षित और संपन्न परिवारों में तलाक में मामले अधिक होते है. मोहन भगवत ने कहा की शिक्षा और संपन्नता से अहंकार आता है जिसका नतीजा परिवारों का टूटना है. संघ के कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही. उन्होंने कहा की भारत में हिन्दू समाज का कोई विकल्प नहीं है.
मोहन भगवत ने अपने कार्यकर्ताओ से कहा की आज हमारे समाज में महिलाए को कई बार हमसे अधिक कठिन कार्य करना पड़ता है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हम जो काम कर रहे हैं वह कर सकें इसलिए महिलाओ को संग के कार्यो के बारे में बताए.
भगवत के इस बयान के बात बवाल मच गया है. फिल्म अभिनेत्री सोनम कपूर ने ट्वीट कर कहा :कौन समझदार इंसान ऐसी बातें करता है? पिछड़ा हुआ मूर्खतापूर्ण बयान।” जिसके बाद सोनम कपूर को लोगो ने काफी ट्रोल किया है.