प्रशांत किशोर का अगला कदम क्या? आज ऐलान

पटना
चुनावी रणनीतिकार मंगलवार को अपने भावी सियासी कदम को लेकर बड़ा ऐलान करने जा रहे हैं। बिहार की राजधानी पटना में दोपहर में प्रशांत किशोर अपनी अगली रणनीति और कदम को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जहां जेडीयू से अलगाव के बाद अपनी अगले कदम के बारे में बताएंगे। बता दें कि जेडीयू से बर्खास्त किए जाने के बाद प्रशांत किशोर पहली बार पटना आ रहे हैं।

प्रशांत किशोर ने सोमवार को कहा था कि वह अपनी राजनीतिक सक्रियता बढ़ाने जा रहे हैं। इससे पहले प्रशांत किशोर 11 फरवरी को ही पटना में राजनीति के अगले पड़ाव पर ऐलान करने वाले थे लेकिन उस दिन दिल्ली चुनाव के नतीजों के चलते उन्होंने नई घोषणा टाल दी और दिल्ली आ गए थे।

पार्टी लाइन से अलग बयानबाजी के चलते जेडीयू से बाहर हुए थे पीके
प्रशांत किशोर ने दिल्ली चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी का इलेक्शन कैंपेन संभाला था और रणनीतियां बनाई थीं। ऐसे में यह अटकलें भी लगाई जा रही हैं कि प्रशांत किशोर बिहार में आम आदमी पार्टी का चेहरा भी हो सकते हैं लेकिन उन्होंने इससे इनकार किया है।

बता दें कि पार्टी लाइन से अलग बयानबाजी के चलते प्रशांत किशोर को जेडीयू से बाहर कर दिया गया था। जानकारी यह भी मिल रही है कि प्रशांत से जुड़ा कुछ ऐलान कर सकते हैं और उनका निशाना जेडीयू और बीजेपी ही होंगे।

पश्चिम बंगाल में पीके को मिलेगी जेड प्लस सुरक्षा
उधर, प्रशांत किशोर अगले साल पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का कैंपेन देखेंगे। यहां प्रशांत किशोर को जेड कैटिगरी की सुरक्षा मिलेगी। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री और टीएमसी चीफ ममता बनर्जी इसको लेकर फैसला किया है। राज्य सचिवालय के सूत्रों ने प्रशांत किशोर को जेड सिक्योरिटी कवर दिए जाने की पुष्टि की है। उनके मुताबिक, गृह विभाग ने इसको लेकर सारी औपचारिकताएं भी पूरी कर ली हैं।

बिहार के रोहतास के रहने वाले हैं प्रशांत
प्रशांत किशोर का गांव रोहतास के कोनार में है लेकिन उनके पिता श्रीकांत पांडेय बक्सर में बस गए जहां से पीके ने स्कूल की पढ़ाई पूरी की। पीके ब्राह्मण जाति से हैं। इस बिना पर JDU के भीतर भी खलबली मची थी जब उन्हें नीतीश का उत्तराधिकारी बताया जाने लगा। दरअसल लालू, नीतीश, पासवान सामाजिक न्याय वाली धारा से उभरे हुए नेता हैं। इस उभार ने बिहार की शीर्ष सत्ता से सवर्णों को दूर कर दिया।

Source: National