उत्तर प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। कानपुर के बिल्हौर स्थित मकनपुर थाना क्षेत्र में बिहार जा रही एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई। आगरा एक्सप्रेस-वे पर सोमवार रात हुए सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। यह भिड़ंत बस और फॉर्च्युनर कार के बीच हुई। पुलिस का कहना है कि तेज गति की वजह से बस चालक अपना नियंत्रण खो बैठा। हादसे के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बिहार राज्य सड़क परिवहन निगम की बस मुजफ्फरपुर (बिहार) जा रही थी। इसी बीच बस के चालक को झपकी लग गई। तेज रफ्तार बस डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में पहुंच गई और दिल्ली की तरफ जा रही फॉर्च्युनर से टकरा गई। इस घटना में 6 लोगों की मौत हो गई। हादसे में कई लोग घायल भी हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, फॉर्च्युनर कार, जो कि दुर्घटनाग्रस्त हुई है, वह दिल्ली नंबर प्लेट की है।
पुलिस ने की सभी मृतकों की शिनाख्त
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात तकरीबन 12 बजकर 30 मिनट पर वॉल्वो बस और फॉर्च्युनर कार के बीच मकनपुर के नजदीक टक्कर हो गई। इस घटना में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई जबकि बस चालक ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने सभी मृतकों की शिनाख्त कर ली है। इनमें पूर्वी दिल्ली, मयूर विहार फेस- 1 के रहने वाले सुरजीत सिंह (45), मयूर विहार के ही सनी (फॉर्च्युनर चालक) , त्रिलोकपुरी (दिल्ली) के विक्रम, आचार्य निकेतन के मुकेश, प्रतापगढ़ के रमाशंकर, हिमाचल प्रदेश के जतींद्र (वॉल्वो बस चालक) शामिल हैं।
Source: National