नहीं रहे अमिताभ और माधुरी जैसे स्टार्स को पर्दे पर खूबसूरत दिखाने वाले मेकअप के गॉडफादर पंढरी जुकर

बॉलिवुड में मेकअप की दुनिया के गॉडफादर, मेकअप आर्टिस्ट पंढरी जुकर ने इस जहां को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया, जिन्हें बॉलिवुड वाले प्यार से पंढरी दादा भी कहते थे। उनका निधन 88 साल की उम्र में हो गया और उनके इस निधन से बॉलिवुड के कई स्टार्स गम में हैं और उन्होंने उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी है। बताया जाता है कि वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे।

दिलीप कुमार से लेकर देव आनंद और मधुबाला से लेकर अमिताभ बच्चन जैसे सितारों के साथ पंढरी काम कर चुके थे। बताया जाता है कि उन्होंने ही अमिताभ बच्चन के पर्सनल मेकअप आर्टिस्ट दीपक सावंत को भी ट्रेन किया था।

पंढरी पहले मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर जाने जाते हैं। अमिताभ ने ट्विटर पर संवेदना जाहिर करते हुए लिखा, ‘पंढरी जुकर का निधन। प्रार्थना, संवेदना। फिल्म इंडस्ट्री के शुरुआती दौर के आइकॉनिक मेकअप आर्टिस्ट, जिन्होंने आज के सभी प्रमुख मेकअप आर्टिस्ट्स को ट्रेन किया था। ब्रिलियंट, प्रफेशनल और बहुत ही आकर्षक व्यक्तित्व के धनी थे। मेरा पहला मेकअप उन्होंने ही किया था।’

उन्होंने एक और तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह पंढरी के साथ नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा है, ‘पंढरी जुकर नहीं रहे। मास्टर, आइकन और अल्टीमेट मेकअप आर्टिस्ट अब हमारे बीच नहीं रहे। उन्होंने सैकड़ो चेहरों को छुआ है और उन्हें खूबसूरत बनाया। उन्होंने सैकड़ों दिलों को छुआ और वे हमारे चहेते बन गए।’

अमिताभ के साथ-साथ माधुरी दीक्षित ने भी दिवंगत आर्टिस्ट के लिए दिल छू जानेवाली बातें कही हैं। उन्होंने ट्वीट में लिखा है, ‘पंढरी दादा के निधन की खबर से दुखी हूं, जो मीना कुमारी और मधुबाला से लेकर अब तक के सभी सितारों के साथ काम कर चुके हैं। फिल्म तेजाब, राम लखन और कई फिल्मों के दौरान की कई खूबसूरत यादें मेरे पास हैं। वह हर किसी को स्क्रीन पर खूबसूरत और सौन्य बना देते थे। ईश्वर उनके आत्मा को शांति दे।’

इसके अलावा अभिषेक बच्चन ने भी इस मेकअप दादा को सोशल मीडिया पर याद किया है। उन्होंने लिखा है, ‘पंढरी दादा की आत्मा को शांति दे। मेकअप इंडस्ट्री के गॉड फादर, और मुझे उनके मेकअप चेयर पर कम से एक बार बैठने का मौका मिला। ‘

उन्होंने लिखा, ‘यह मेरे लिए सम्मान के साथ-साथ एक सपना भी था। अब वह स्वर्ग को भी और भी ज्यादा खूबसूरत बना देंगे। उनकी फैमिली और स्टूटेंड्स के लिए सहानुभूति।’

Source: Entertainment