Video: ऐक्‍शन फिल्‍म के लिए टाइगर श्रॉफ जैसी ट्रेनिंग ले रहे हैं कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन की आखिरी फिल्म ‘लव आज कल’ अभी बॉक्स ऑफिस पर छाई है और अब वह अपनी अगली फिल्म की तैयारी में लग चुके हैं। अपने अब तक के करियर में पहली बार वह ऐक्शन फिल्म करते दिखेंगे और इस फिल्म को लेकर वह काफी एक्साइटेड भी हैं। कार्तिक ने फिल्म की तैयारी भी शुरू कर दी है औॉर ऐसा लग रहा है कि वह इस फिल्म के लिए टाइगर श्रॉफ की तरह ही ट्रेनिंग ले रहे हैं। बताया जा रहा है कि ओम राउत के निर्देशन में बनने वाली यह ऐक्शन फिल्म 3 डी में होगी।

दरअसल कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक विडियो शेयर किया, जिसमें वह शानदार फ्रंट फ्लिप करते दिख रहे हैं। यकीनन अब तक रोमांस कर चुके कार्तिक अब पर्दे पर अपना पंच और किक दिखाना चाहते हैं।

ओम राउत द्वारा निर्देशित इस फिल्म को लेकर बताते हुए कार्तिक ने कहा है, ‘मैं इसे लेकर बेहद एक्साइटेड हूं। यह एक ऐक्शन फिल्म है और मैं पहली बार ऐक्शन करने जा रहा हूं। यह वो जॉनर है, जिसे इससे पहले स्क्रीन पर मैंने कभी नहीं किया।’

(टाइगर की तैयारी भी कुछ ऐसी ही)

बता दें कि डकैती लूट जैसे विषय पर बन रही इस फिल्म का नाम अभी तक फाइनल नहीं है। कार्तिक ने कहा, ‘मैं कुछ समय तक ऐक्शन फिल्में करना चाहता हूं और भूषण सर यह अच्छी तरह से जानते हैं। मैंने हाल ही में फिल्म तान्हाजी देखी…केवल विजुअल्स ही नहीं बल्कि इसकी कहानी देख भी मैं हैरान रह गया। राउत का कहना है कि जब ऐक्शन वाली कहानी हो 3डी का इस्तेमाल और भी शानदार बना देता है। मैं उनकी अगली फिल्म का हिस्सा बनने को लेकर सुपर एक्साइटेड हूं और अपनी पहली ऐक्शन फिल्म का और इंतज़ार नहीं कर सकता।’

इस फिल्म के अलावा कार्तिक ‘भूल भुलैया 2’ और ‘दोस्ताना 2’ में भी नजर आएंगे।

Source: Entertainment