जोन 2 ने दलदल सिवनी नाला के पास 10 हजार वर्गफीट निजी भूमि में अवैध प्लाटिंग रोकी

रायपुर –  नगर निगम जोन 2 नगर निवेष विभाग ने षिकायत मिलते ही उसकी वस्तुस्थिति जानने जोन 2 के प्रभारी जोन कमिष्नर श्री विनोद देवांगन के नेतृत्व एवं जोन 2 नगर निवेष उपअभियंता सुश्री अंजली बारले की उपस्थिति में जोन के दलदल सिवनी क्षेत्र के नाला के समीप एक नागरिक द्वारा लगभग 10 हजार वर्गफीट क्षेत्र की निजी भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग की जनषिकायत स्थल पर सही मिलने पर तत्काल रोक लगाने कारगर कार्यवाही अभियान पूर्वक की। वहां संबंधित नागरिक द्वारा अवैध मुरूम रोड बनाकर प्लाट कटिंग का अवैध कार्य किया जा रहा था। जिस पर थ्रीडी से अभियान चलाकर मुरूम रोड काटकर एवं प्लाट कटिंग क्षेत्र को काटकर अवैध प्लाटिंग पर तत्काल रोक जोन स्तर पर लगायी गयी।