निक ने कॉन्‍सर्ट में गाया सोलो हिट 'जेलस', सामने बैठीं प्रियंका थिरकने को मजबूर, देखें विडियो

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस अपनी केमिस्‍ट्री से फैंस को लंबे वक्‍त से रिलेशनशिप गोल्‍स देते आ रहे हैं। कपल को हाल ही में मिलान में क्‍वालिटी टाइम स्‍पेंड करते देखा गया था और उनके वैलंटाइंस पोस्‍ट ने भी लोगों का ध्‍यान खींचा।

बिजी शेड्यूल के बाद भी प्रियंका हाल में अपने पति को कंपनी देने के लिए मैड्रिड में थीं जहां जोनस ने अपने भाइयों के साथ फैंस की भीड़ के बीच परफॉर्म किया।

इंटरनेट पर विडियो वायरल
हालांकि, जिस चीज ने लोगों का ध्‍यान खींचा, वह ए‍क विडियो है जो कि अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इसमें प्रियंका अपने पति के लिए चियर करती नजर आ रही हैं और वह अपना हिट सोलो गाना ‘जेलस’ गा रहे हैं। देखें विडियो:

आउटफिट के कारण चर्चा में थीं प्रियंका
बता दें, जोनस ब्रदर्स का हैपीनेस बिगिन्‍स टूर 22 फरवरी को पेरिस में खत्‍म होगा। बात करें प्रियंका की तो उनकी आखिरी बॉलिवुड फिल्‍म डायरेक्‍टर शोनाली बोस की ‘द स्‍काई इज पिंक’ थी। इसके अलावा प्रियंका हाल ही में हुए ग्रैमी अवॉर्ड्स में पहने गए अपने आउटफिट के कारण चर्चा में थीं।

Source: Entertainment